उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | उन्होंने सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर अनिवार्य रूप से चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक, प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तुतियों की सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है | एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करायें ताकि एक सशक्त सरकार का चयन कर सकें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है किसभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे और शत प्रतिशत मतदान कर एक रिकॉर्ड कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी जनपद के नागरिक जो मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं वह सभी मतदाताओं को संकल्प बद्ध करते हुए बूथों पर निकालकर शत प्रतिशत मतदान कराएंगे ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व थर्ड जेंडर और समाज के सभी वर्गों का हर मतदाता बूथों पर निकल कर बढ़-चढ़कर वोट डाले। उन्होंने कहा कि मतदान के द्वारा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से मतदान अवश्य करे । उन्होंने कहा कि यह हमारी चुनाव प्रक्रिया की एक बड़ी उपलब्धि है , की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी लगातार बढ़ रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ, नैतिक और पारदर्शी चुनावों के लिए हम सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के लोभ , लालच से निर्भीक होकर मतदान करें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य व अध्यापकों को सम्मानित किया गया, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया, इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन, प्रतियोगिता चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।