0-संविदा कर्मी ने जेई पर लगायें गंभीर आरोप
जालौन-उरई ।संविदा कर्मी लाइनमैन को जेई की हठधर्मिता के चलते नहीं मिल रही है ड्यूटी। संविदा कर्मी का परिवार भुखमरी की कगार पर।संविदा कर्मी ने जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि रंजिश के चलते जेई नहीं लगा रहा है ड्यूटी पर। इतना ही नहीं उच्च अधिकारियों के आदेश को भी दिख रहा है ठेंगा। जालौन बिजली घर में तैनात जे ईसुमित सलोनिया पर संविदा कर्मी लाइनमैन शिवराज सिंह निवासी लौना ने आरोप लगाते हुए बताया कि जेई की दबंगई के चलते उनका परिवार पिछले सात आठ माह से भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है | जेई की तानाशाही के चलते उसे सात आठ महीना से ड्यूटी पर नहीं लगाया जा रहा है | उसे परिवार के भरण पोषण के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है | लाइन मैंने ने जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जेई की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी | इस बात से नाराज जेई उससे रंजिश मानते हैं | प्रतिशोध में उन्होंने तत्काल उसे ड्यूटी से निकाल दिया था जिसकी उसने उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी | उच्च अधिकारियों ने उसे ड्यूटी पर लगाने का आदेश भी दिया लेकिन तानाशाह जेई उसे ड्यूटी पर नहीं लगा रहा है | वह उच्च अधिकारियों के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहा है | इस संबंध में उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त लाइनमैन संविदा कर्मी है जो ठेकेदार के अंतर्गत आता है | ठेकेदार द्वारा ही उसे ड्यूटी पर लगाया तथा हटाया जा सकता है | इसमें विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है। वहीं संविदा कर्मी ने बताया कि वह पिछले 23बर्षो से बिजली विभाग में है | इससे पहले भी वह कार्य करता था जब कोई संविदा नहीं होती थी | अब वह और कुछ भी करने लायक नहीं है | जीवन के इस मोड़ पर उसे जेई की हठधर्मिता के चलते निकाल कर ड्यूटी नहीं दी जा रही है जिससे उसका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है ।