back to top
Sunday, September 8, 2024

जनता दर्शन में डीएम ने पारदर्शी तरीके से शुरू की जन सुनवाई, एक ही बार में स्थायी निदान को संभव करने का संकल्प जताया

Date:

Share post:

उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जन सुनवाई को और कारगर बनाते हुये फरियादी के सामने ही संबंधित अधिकारियों से सीधे संवाद की नयी व्यवस्था लागू कर दी है।
शासन पीड़ितों की वास्तविक समस्या के ठोस और त्वरित समाधान पर काफी जोर दे रहा है जिसको ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जनता दर्शन के दौरान शिकायतकर्ताओं के सामने ही संबंधित अधिकारियों को वर्चुअल जोड़कर उनसे हर मामले में बात की और तदनुसार शिकायत के समयबद्ध सटीक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट विचार है कि अगर एक ही बार की शिकायत में पीड़ितों को न्याय और समाधान मिलने लगे तो जन शिकायतों की संख्या में काफी कमी लायी जा सकती है। इसी के अनुरूप जिले के अधिकारियों को भी प्रयास करना है। जन शिकायतों पर मात्र आदेश देने की औपचारिकता न करके सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यदि किसी समस्या लंबे समय से लंबित है तो उसका स्थायी निदान कराया जाये। विशेषकर भूमि संबंधी विवादों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें जिससे कि समस्या ठोस तरीके से हल हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि जन शिकायतों के निस्तारण में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...