कोंच-उरई।
आजादी के अमृतकाल में पूरे देश में चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा की नगर इकाई के तत्वावधान में बूथ नं. 463 शक्ति केंद्र पटेलनगर में जीतू गुप्ता के आवास से मिट्टी और अक्षत लेकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मूलचन्द निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और नगर पालिकाध्यक्ष सुनील लोहिया की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर भाजपा की जिलामंत्री अंजू अग्रवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा की पूर्व क्षेत्रीय मंत्री राजेश्वरी यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सोनी, कमलशे चैपड़ा, शिवप्रसाद निरंजन, विनोद गुर्जर, शक्ति केंद्र प्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।