उरई।
तिलकनगर स्थित बड़े पीर के उर्स मुबारक के मौके पर शाम को बरकाती ग्राउंड पर लगने वाले मेले का शुभारंभ दरगाह शरीफ पर चादर पोशी के साथ किया गया। इसके पहले अंजुमन गुलामाने कमेटी के सदस्यों ने अम्बेडकर चौराहे स्थित पदमशाह की दरगाह से चादर उठायी जिसने नगर भ्रमण करते हुये बरकाती ग्राउंड स्थित दरगाह पर उसे चढ़ाने की रस्म पूरी की। इस अवसर पर हाफिज शोएब अंसारी ने मुल्क में अमन शांति की दुआ मांगी। उर्स कमेटी के संरक्षक यूसुफ अंसारी ने जाने माने शायर शफीकुर्रहमान कश्फी के साथ मेले का फीता काटा। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष तौफीक रहमानी, अलीम सर, मुहम्मद शोएब अंसारी, सद्दाम बरकाती, सभासद अशरफ, शब्बीर भाई, अशरफ अंसारी, अनवर हुसैन, आसिफ अंसारी, इमरान अंसारी, सतीश वर्मा, नासिर अंसारी, चन्नेखान, शहीद अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि हर साल लगने वाले इस मेले में लोग दूर दूर से दरगाह पर मन्नतें मांगने के लिये आते हैं। जिसमें सभी धर्मों के लोग होते है।