उरई। राजकीय मेडिकल कालेज उरई में गत दिनों अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
योगाचार्यों ने खुद योग करें एवं समाज को योग करायें के माध्यम का संदेश देते हुए योग के माध्यम से विभिन्न रोगों एवं बीमारियों से बचाव के उपाय बताये। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास करने से व्यक्ति अनेकों रोग एवं बीमारियों से स्वयं को मुक्त करते हुए स्वस्थ रह सकता है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी, अधिष्ठान डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं डा० रीना कुमारी, प्रधानाचार्य, कालेज ऑफ नर्सिंग द्वारा करया गया। प्रधानाचार्य डा० आर० के० मौर्य ने बताया कि नियमित रूप से योग करने से रोगों के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डा० आर०एन० कुशवाहा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डा० निशान्त सक्सेना, प्रॉक्टर डा० चरक सांगवान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० प्रशान्त निरंजन, डा० अरूण अहिरवार, डा० जितेन्द्र मिश्रा, डा० उमा माहेश्वरी, उप प्रधानाचार्य, कालेज ऑफ नर्सिंग एवं मेडिकल कालेज में कार्यरत समस्त संकाय सदस्य, चिकित्साधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।