उरई | 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद के समस्त तहसील, ब्लॉक व ग्रामों में संपन्न हुआ | मुख्य कार्यक्रम इंदिरा स्टेडियम में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, सांसद नारायण दास अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की उपस्थिति में हुआ जिसमें अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | कई गणमान्य नागरिकों ने भी योग गुरु राम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम में सहभागिता की |
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है और संस्कृति का हिस्सा है | आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था, जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विषय में हस्तक्षेप का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने सारे विश्व को योग के महत्व से अवगत कराया | उन्ही की दें है कि आज से 10 वर्ष पूर्व यूएन द्वारा आज की तिथि को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराया था । उन्होंने कहा कि देश को अग्रणी रखना है और समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन योग परंपरा की तरफ जाना पड़ेगा, | उन्होंने कहा कि योग करने से मन, बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है और हमारी दिनचर्या में शांति और सुकून रहता है। उन्होंने कहा कि योग की पूर्णता इसी में है कि जीव भाव में पड़ा मनुष्य परमात्मा से जुड़कर अपने निजी आत्मस्वरूप में स्थापित हो जाए, योग करना मतलब एकजुट करना या एकत्रित करना | योग में आसन प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मनुष्यों में और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं। इंदिरा स्टेडियम में 45 मिनट तक नागरिकों को योग क्रियायें कराई गई, जिसमें सबसे पहले प्रार्थना आयोजित कराई गई, उसके बाद खड़े होकर शिथिलीकरण योग कराया गया, इसके अलावा ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, प्रणायाम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे ।