उरई | जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। इसी के साथ इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय का उद्घाटन तथा इन्वेस्टर्स के साथ मुख्यमंत्री जी के संवाद का सजीव प्रसारण देखा गया।
जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण में तेजी लाए। उन्होने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
निवेशक सम्मानित
जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने इस दौरान कई निवेशकों मिथिला कोल्ड से उद्यान त्रिवेदी, रमाकांत गुप्ता , पालीवाल फूड्स से गिरीश पालीवाल,गौरव महेश्वरी और उनकी धर्मपत्नी, कन्हैया गुप्ता, माही कोल्ड स्टोरेज से उमा सिंह, दिवोलिया रिसोर्ट से दिवोलियाजी आदि को सम्मानित किया |इसके अतिरिक्त उद्योग बंधुओं में नरेंद्र तिवारी, विनीत गुप्ता ,सलीम खां, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव आदि मौजूद रहे l