back to top
Friday, September 20, 2024

जल सहेलियों ने पानी बचाने की प्रेरणा के लिए निकाली रैली

Date:

Share post:

 

 

उरई । जल योद्धा क्षमता विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन सूखे के शिकार बुन्देलखण्ड में लोगों को पानी की बचत हेतु प्रेरित करने के लिए जल सहेलियों ने जिला मुख्यालय पर एक बड़ी रैली निकाली। इस दौरान नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए जल सहेलियों ने हाथ में  पानी बचाओ, जीवन बचाओ,  पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा,  हम सबने यह ठाना है पानी को बचाना है आदि नारे लिखेे तख्ती बैनरों के जरिये लोगों को यह अवगत कराने की कोशिश की कि किस तरह जल ही जीवन है और इस कारण पानी की बर्बादी न करके उसकी फिजूलखर्ची रोकने के लिए उपाय किये जाने चाहिए।

यह रैली टाउन हाल से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौराहा, अम्बेडकर तिराहा, जिला परिषद से हेाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां इसका समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जल सहेली मायावती ने कहा कि अब हम सबको बरसात के पानी की एक-एक बूंद को ताल-तलैया व तालाबों में संरक्षित करना होगा तभी हम पानीदार बन सकते हैं। किरन देवी ने कहा कि हम सभी जल सहेलियां अपने क्षेत्र में  लगातार अभियान चलाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को  प्रेरित करने का काम कर रहीं हैं |  खेत का पानी खेत में , गांव का पानी गांव में जब तक संरिक्षत नहीं करेंगे तब तक पानी के संकट से  नहीं उबर पायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण की दिशा में अभी से प्रयास नहीं किया गया तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिए ही होगा। इसके बाद सभी जल सहेलियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा पानी की बर्बादी न होने देने व अपने-अपने क्षेत्र में पानी की एक-एक बूंद सहेजने की शपथ ली गई।

परियोजना समन्वयक किशन कुमार, जिला समन्वयक शिवमंगल सिंह, संतोष कुमार के अलावा रामपुरा ब्लाक की 16 ग्राम पंचायतों से 30 से अधिक जल सहेलियों ने सहभागिता की।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...