• December 10, 2023

दिलेर और जाबाज लोगो का जिला है जालौन: पूर्व डीजीपी डी.एस चौहान

दिलेर और जाबाज लोगो का जिला है जालौन: पूर्व डीजीपी डी.एस चौहान
उरई। चीफ जस्टिस स्वर्गीय जगदीश भल्ला ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पुलिस लाइन ग्राउंड पर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने किया। टूर्नामेंट में पहले दिन लखनऊ ने बहराइच को हराया।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति का स्वागत का डीसीए के संथापक और यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू ने और प्रदेश के पूर्व डीजीपी व यूपीसीए के डायरेक्टर डी.एस चौहान का स्वागत डीसीए सचिव विकास कुमार ने किया, चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला  मेमोरियल ऑल इंडिया अंडर-22 टी 20 की चौथी क्रिकेट प्रतियोगिता का न्याय मूर्ति अजय भनोट ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए न शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होने सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की  शुभकामनाएं दी, न्यायमूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजनों से विलक्षण प्रतिभाएं सामने आती है  हैं जो प्रदेश व देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से टूर्नामेंट में हिस्सा लें.हार जीत होती रहती है.खिलाड़ी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर प्रभावित करें। न्यायमूर्ति अजय भनोट ने कहा कि ये टूर्नामेंट एक सच्ची दोस्ती का प्रमाण है.चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला जी से श्याम बाबू जी की पुरानी दोस्ती रही.जब आज वो हम लोगो के बीच नही है उनकी याद में लगातार टूर्नामेंट डीसीए आयोजित करा रहा है.
वही यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग की विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण करते हुए पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने विजेता लखनऊ और उप विजेता बहराइच को ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि खेल खेलने से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है.युवाओं में खेल के प्रति जज्बा होना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि बुंदेलखंड एक ऐतिहासिक जगह है और जालौन दिलेर और जबाजों का शहर है। डीसीए उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि बुंदेलखंड में त्रेता ,द्वापर और कलयुग तीनों  युगों के प्रमाण मिलते हैं ।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि खेल पूरे मनोयोग से खेले और जिले का नाम रोशन करें. कड़ी मेहनत,लगन और निरंतरता को बनाकर खेलने वाले खिलाड़ी को सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि जीत हार को पीछे छोड़ते हुए अच्छी स्पोर्ट्समैन स्प्रिट के साथ मैदान में खेलें। सभी का आभार सचिव विकास कुमार शर्मा ने  व्यक्त किया. संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया । टूर्नामेंट यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और डीसीए जालौन के संस्थापक श्याम बाबू की निगरानी में खेला जा रहा है .टूर्नामेंट में  यूपीसीए द्वारा भेजे गए  सतीश पांडे और विकास पांडेय द्वारा अंपायरिंग की जा रही है  और स्कोरिंग सचिन पाटकर कर रहे हैं । डीसीए द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजय भनोट, पूर्व डीजीपी डी.एस चौहान और यूपीसीए के डायरेक्टर प्रेम मनोहर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  सीजेएम रेणु यादव, जिलाधिकारी, एएसपी असीम चौधरी, डॉ राकेश रंजन, और टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह,विधायक विनोद चतुर्वेदी उपाध्यक्ष , शरद श्रीवास्तव वरिष्ठ सदस्य,पूर्व रणजी खिलाड़ी बृजेंद्र सिंह,  उदयवीर सिंह , एपी सिंह, कमल सैनी, अनिल कुमार , रिक्की सिंह, मौजूद रहे ।

Related post

ई वी एम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

ई वी एम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

  उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक…
विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं को कानूनी सहायता की योजनाओं के बारे में बताया

विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं को कानूनी सहायता की योजनाओं के बारे में बताया

    उरई (सू०वि०)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान के अन्तर्गत जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल निर्देशन में तहसील उरई के अन्तर्गत जालौन रोड स्थित सिद्धि…
तहसील व मंडी परिसर में बनेंगे माडल बूथ

तहसील व मंडी परिसर में बनेंगे माडल बूथ

    उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर तहसील परिसर एवं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *