उरई । कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बीते 1 वर्ष से जूझ रहे न्यूज़ 18 के जालौन संवाददाता प्रदीप त्रिपाठी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया था, उनके निधन पर शनिवार शाम को जालौन की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि उरई के गांधी चबूतरे पर एकत्रित हुए पत्रकारों ने दी।
वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह, सुनील शर्मा ,डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा, अजय श्रीवास्तव, अलीम सिद्धीकी, ,संजय गुप्ता ,प्रमोद यादव,आविद नकवी, ओमप्रकाश राठौर मामा,चौ जयकरण सिंह विनय गुप्ता, आशीष शिवहरे, वरुण द्विवेदी,प्रदीप महतबानी,रविन्द्र गौतम, सुशील नायक, विशाल वर्मा, वसीम भैया,पंकज पाण्डेय श्याम विहारी, शत्रुघन यादव, इरफ़ान बाबा,राहुल गौतम अलाईपुरा,प्रमोद पाल,नितिन यागिक ,कश्पी भाई,राजा, महावीर,महेश प्रजापति,मयंक गुप्ता ,रोहित सोनी सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ मौजूद रहे, जिन्होंने कैंडल जलाकर, 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की|