पंचनद: चंबल संग्रहालय द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के चौथे दिन कालेश्वर गढ़िया और भिठौरा टीम के बीच मैच हुआ। भिठौरा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कालेश्वर गढ़िया टीम ने निर्धारित 12 ओवर भी नही खेल पाई। 10 ओवर में पूरी टीम महज 44 रन बनाकर ही सिमट गई। कालेश्वर गढ़िया के खिलाड़ी अमित ने सर्वाधिक 12 रन बनाए।
जवाब में उतरी भिटौरा टीम 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान से 45 रन बनाकर जीत हासिल की। भिठौरा टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु नाबाद रहकर 6 छक्का लगाकर 42 रन बनाने के साथ 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु को मैन ऑफ द मैच ट्राफी प्रेम सिंह परिहार के हाथों से दिया गया। भिठौरा टीम के खिलाड़ी अनीस ओझा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। चंबल म्यूजिम के बैनर तले चंबल अंचल के स्वतंत्रता संग्राम महानायकों की स्मृति में चौरेला ग्राउंड पर हो रहा है। जालौन, इटावा और भिंड सीमा पर स्थित चौरैला ग्राउंड पर लू के थपेड़ों से जूझते हुए भारी भीड़ अब जुटने लगी है।