जालौन-उरई | विकासखंड के ग्राम मकरंदपुरा में कवि हरि श्याम पारथ की पुण्यतिथि पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया । जाने-माने विख्यात कवि हरि श्याम पारथ की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मकरंदपुर में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके बड़े पुत्र राहुल श्रीवास्तव तथा उनके पुत्र भाजपा की वरिष्ठ नेता ऋषि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत कर माल्यार्पण किया । जिसमे कवि राम कृपाल पांचाल, श्याम बहादुर, दिव्यांश जी, पुष्पेंद्र, रवि शंकर समेत कई कवियों ने पारथ जी के आदर्शों पर चलने की कविता पढ़ी तथा सभी कवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए, इस मौके पर ब्रह्मानंद खरे, सीता खरे ,सुमन श्रीवास्तव , विवेकानंद, समेट कई लोग उपस्थित थे ।