जालौन-उरई । उचित दर बिक्रेताओ ने मुख्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर अपनी मांगों को पूरी किये जाने की मांग की। प्रांतीय संगठन के आवाहन पर जिलाध्यक्ष जयदेव सिंह ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक कोटेदारों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा जिसमें 200 रुपये प्रति कुंतल या फिर तीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने के अलावा एमबीडीएम,आई सी डी एस के तहत खाद्यान्न तथा अन्य देयो का जल्द भुगतान ईपीओएस मशीन के द्वारा ही बितरण किये जाते है | इसके अलावा जब खाद्यान्न बितरण आंन लाइन हो रहा है तो बितरण रजिस्टर,स्टाक रजिस्टर तथा प्रमाण पत्र आदि रजिस्टर बंद किये जाने जैसी पांच मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। इस मौके पर चंद्रशेखर,दयाशंकर, संतोष, रिंकू रंजना,मनोज,नीरज, राजेंद्र गजेंद्र गुड्डी देवी आदि दो दर्जन से अधिक कोटेदार मौजूद रहे