जालौन-उरई । अलग अलग मामलों में शराब के नशे में महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट एवं एक व्यक्ति के साथ मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सहावनाका निवासी पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के लिए सोमेंद्र उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। जिसके चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह वह शराब के नशे में घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहा था। मना करने पर उसने मारपीट कर दी। उधर, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पमां निवासी अरविंद ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही गोल्डी अक्सर उसके साथ विवाद करते हैं। मंगलवार की शाम वह गांव में जा रहा था। तभी गोल्डी ने जबरन उसे रास्ते में रोककर गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरापियों के खिलाफ कार्रवाई की है।