उरई | गत रविवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के वर्ष के अंतिम 108 वां मन की बात के प्रेरक प्रसारण को भाजपा के जिला संयोजक प्रशांत अवस्थी रूरा की उपस्थिति में बूथ संख्या 273 पर तमाम स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मनोयोगपूर्वक सुना | बाद में प्रशांत अवस्थी ने कहा कि प्रधानमन्त्री का मन की बात कार्यक्रम हम लोगों को हमेशा नयी नसीहत देता है जिससे हमें समाज के लिए कुछ अलग करने की प्रचुर प्रेरणा मिलती है |
उपस्थित कार्यकर्ताओं में राम बाबू सिंह , मदन कुमार अवस्थी , प्रदीप शर्मा , पिंकू सिंह , करन सिंह तोमर , रामकुमार याज्ञिक , सुदीप अवस्थी , दिनेश सिंह राजावत , सुदेश सिंह , आदर्श , गणेश , कल्लू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |