जालौन-उरई। नगर पालिका के अभियान में निराश्रित गोवंश को सुरक्षित आश्रय गृहों में भेजने के क्रम में जेसीबी मशीन के आगे वाले घोचा में लाद कर ले जाया जा रहा है जिसकी नगर भर में चर्चा की जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार गोवंशों को संरक्षित करने के लिये पैसा पानी की तरह बहा रही है, लेकिन फिर भी इनकी दशा में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में गोवंशों के लिए अस्थाई- स्थाई गौ-आश्रय बनाए गए, उनकी देखरेख करने के लिए केयर टेकरों की नियुक्ति की गयी है । अन्ना गोवंशों को गरिमा पूर्ण ढंग से ले जा कर गौशाला में संरक्षित कराए जाने के लिए नगर पालिकाओं को वाहन आदि उपलब्ध कराए गए। लेकिन स्थानीय नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा शनिवार की शाम को अन्ना गोवंश को एक ऐसे वाहन में लाद कर ले जाया जा रहा था जिसको देख नगरवासी आपस में चर्चा करने लगे। उन्हें जेसीबी की मशीन के आगे वाले घोंचा में लाकर ले जाया जा रहा था जैसे कोई गौवंश को मृत अवस्था में अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जाता है।