back to top
Sunday, November 24, 2024

*जेसीबी मशीन में लाद रहे  जीवित गौवंश*

Date:

Share post:

 

जालौन-उरई। नगर पालिका के अभियान में निराश्रित गोवंश को सुरक्षित आश्रय गृहों में भेजने के क्रम में  जेसीबी मशीन के आगे वाले घोचा में लाद कर ले जाया जा रहा है जिसकी नगर भर में  चर्चा की जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार गोवंशों को संरक्षित  करने के लिये पैसा पानी की तरह बहा रही है, लेकिन फिर भी इनकी दशा में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में  गोवंशों के लिए अस्थाई- स्थाई गौ-आश्रय बनाए गए, उनकी देखरेख करने के लिए केयर टेकरों की नियुक्ति की गयी है । अन्ना गोवंशों को गरिमा पूर्ण  ढंग से ले जा कर गौशाला में संरक्षित कराए जाने के लिए नगर पालिकाओं को वाहन आदि उपलब्ध कराए गए। लेकिन स्थानीय नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा शनिवार की शाम को अन्ना गोवंश को एक ऐसे वाहन में लाद कर ले जाया जा रहा था जिसको देख नगरवासी आपस में चर्चा करने लगे। उन्हें जेसीबी की मशीन के आगे वाले घोंचा में लाकर ले जाया जा रहा था जैसे कोई गौवंश को मृत अवस्था में अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

छात्रा एक दिन की बनी कोतवाल

  जालौन-उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मिशन शक्ति" के अंतर्गत आनंदी...

सी एच सी में अल्ट्रा साउंड की सुविधा जल्द

जालौन-उरई । अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने की जगह का अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण...

अराजकतत्वों द्वारा गौशाला से काफी दूरी पर डाली गयी मृत गाय*

जालौन-उरई । ग्राम पंचायत पमां की गौशाला में बीमार एक गोवंश का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा...

*धान बेचकर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत*

  जालौन-उरई ।धान बेचकर लौट रहे किसान का तेज रफ्तार ट्रैक्टर  अनियंत्रित होकर पलटा जिससे  उसमें बैठे एक युवक...