back to top
Sunday, September 8, 2024

13 जुलाई को निकाली जायेगी  भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Date:

Share post:

 

 

उरई |  इस्कॉन मंदिर में गत दिवस आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक ऋषभ गुप्ता व सोनू शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी उरई इस्कॉन द्वारा आगामी 13 जुलाई दिन शनिवार को उरई के मुख्य मार्गो पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का सञ्चलन  किया जाएगा |

उन्होंने बताया कि हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में जिस तरह उड़ीसा के पुरी में भगवान की रथ यात्रा निकाली जाती  है, उसी प्रकार भगवान जगन्नाथ की कृपा से उरई शहर में भी इस्कॉन द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 13 जुलाई दिन शनिवार को किया जा रहा है। यह यात्रा कालपी रोड स्थित श्याम धाम से शुरू होकर अम्बेडकर चौराह शहीद भगत सिंह चौराहा व घण्टाघर होते हुए इस्कॉन उरई राठ रोड पर जाकर समाप्त होगी।

सोनू शर्मा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रथ के साथ दो और रथ शामिल होते हैं । इनमें से एक में उनके भाई बलदेव दूसरे में बहन सुभद्रा होती है । इस तरह कुल तीन देवताओं की यात्रा निकलती है, जिसमें सबसे आगे बलराम का रथ, बीच में सुभद्रा रथ और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ होता है। यात्रा का रथ तैयार होने के बाद तीनों रथ की पूजा की जाती है। उसके बाद सोने की झाडू से रथ मंडप, रथ के यात्रा के रास्ते को साफ किया जाता है।

धार्मिक पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने से 100 यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है, यही कारण है कि दुनिया भर के लोग इस यात्रा में शामिल होते है व भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते है।

इस बार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन बहुत भव्य रूप से किया जा रहा है। रथ यात्रा में घोड़े, रथ के साथ कुछ विदेशी भक्त भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान विशेष प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे से श्याम धाम से शुरू होगी व उरई इस्कॉन राठ रोड पर जाकर समाप्त  होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...