उरई | रिश्ते के भाई के साथ नदी किनारे घूमने गयी किशोरी के लापता होने का रहस्य उजागर हो गया है | इसे ले कर उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है \
माधौगढ़ थाने के ग्राम करमरा की निवासी सुन्दरी देवी ने आज थाने में लिखित सूचना दी थी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री मीनाक्षी उर्फ़ मित्तल को पारिवारिक भाई शिव कुमार पाल (19 वर्ष ) बहला फुसला कर भगा ले गया है | इस पर पुलिस ने सुरागरशी कर शिव कुमार को दबोच लिया और उससे कड़ाई से पूंछताछ की | अंततोगत्वा शिव कुमार ने स्वीकार किया कि वह मीनाक्षी को पहुज नदी के किनारे घुमाने ले गया था जहां उसका बातों बातों में मीनाक्षी से झगड़ा हो गया | तैश में आ कर उसने मीनाक्षी को नदी में धकेल दिया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गयी | पुलिस ने उसका शव भी बरामद कर लिया है |