उरई.एट में युवती की आत्महत्या के लिए मृतक के पिता ने उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मुकदमा कायम होने के 24 घंटे के अंदर ही आरोपित को एस ओ जी, सर्विलांस और एट पुलिस की टीम ने पैर में गोली मार कर दबोच लिया.
प्राप्त विवरण के अनुसार एट निवासी रमाकान्त की पुत्री ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. उसके कस्बे के ही युवक शाहिद से प्रेम सम्बन्ध बन गए थे. शाहिद रंगीन मिजाज होने के कारण कई और लड़कियों से भी सम्बन्ध बनाये था. जानकारी होने पर मृतका ने जब उससे आपत्ति की तो उसने मृतका को जलील कर दिया. इस मानसिक आघात को न सह पाने के कारण आत्महत्या कर ली.
रमाकान्त पाल ने इसे ले कर शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. लव जिहाद जैसे इस मामले को वर्तमान शासन के रुख के मद्देनजर अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाहिद की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एस ओ जी को सर्विलांस और एट पुलिस के साथ सक्रिय कर दिया.
कोंच सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के चलते एस ओ जी ने इस टास्क में अपनी पूरी ताकत झोंक कर एक दिन बाद ही उसे आज हरदोई जाने वाले रास्ते पर सोमई के पास घेर लिया. पुलिस को देख शाहिद ने बौखलाहट में अपने पास तमंचे का प्रयोग कर डाला जिस पर पुलिस ने भी फायर उसकी टांग को लक्ष्य करके दागा ताकि उसे बिना वध के काबू में कर सके. पुलिस की गोली लगते ही शाहिद बेदम हो कर गिर पड़ा. यह देख पुलिस दल ने दौड़ कर उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल उसे घायल होने के कारण अस्पताल ले जाया गया है.