back to top
Sunday, September 8, 2024

ऑल इंडिया टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन लखनऊ और बहराइच ने जीता मैच…

Date:

Share post:

उरई। चीफ जस्टिस स्वर्गीय जगदीश भल्ला ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैच का शुभारंभ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर टीम से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।
पुलिस लाइन पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में दूसरे दिन चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल ऑल इंडिया टी 20 चौथे क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया.  टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कानपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन बनाए जिसमें सुमित सिंह राठौर ने 33 बॉल में 52 रन बनाए जिसमें 5 चौके 3 छक्के शामिल है.सतनाम ने 34 रन, समन्वय दीक्षित ने 32 रन बनाए, लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी बॉलिंग आयुष पांडेय ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। 191 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए जिसमें हिमांशु ने 21 बॉलों में 79 रन बनाये जिसमें 3 चौके 11 छक्के सम्मिलित हैं.फिर विप्रज निगम ने 24 बॉलों में 44 रन बनाये.अंत में हर्ष सिंह ने विनिंग बाउंड्री लगा कर टीम को मैच जितवाया। दूसरे मैच का टॉस जीतकर जालौन ने बॉलिंग की जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच ने 15 ओवर में 157 रन का लक्ष्य रहा , लक्ष्य का पीछा करते हुए जालौन की टीम 81 रन बना कर ऑल आउट हो गई.बहराइच के वत्सल ने 3 ओवरों में  4 विकेट लिए। इस मौके पर  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम बाबू, डीसीए जालौन के सचिव विकास कुमार शर्मा, टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, विनोद चतुर्वेदी उपाध्यक्ष एमएलए,  शरद श्रीवास्तव वरिष्ठ सदस्य,  उदयवीर सिंह , सचिन पाटकर ,अनिल कुमार ,रिक्की सिंह, आशीष  मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...