back to top
Friday, September 20, 2024

यूपी महिला टी 20 के रोमांचक मुकाबले की चैंपियन बनी लखनऊ टीम..

Date:

Share post:

 

 

 

 

उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा स्वर्गीय मुन्नी देवी सिरोठिया उत्तर प्रदेश महिला T 20 लीग चैंपियनशिप का रोमांचक मुकाबला आगरा और लखनऊ के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेला गया जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया |

इस दौरान  आगरा ने 20 ओवर में 136 रन  बनाये |  लखनऊ ने 20वे ओवर की अंतिम बॉल पर लखनऊ की कप्तान अर्जू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच संध्या छेत्री को डीसीए के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक  और जिलाधिकारी ने ट्राफी दी । दोनों टीम को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए पूर्व रणजी खिलाड़ी व डीसीए के नए उपाध्यक्ष पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बधाई दी।

उप विजेता टीम की कप्तान अंजली सिंह को रनर ट्रॉफी, प्राइज, और प्रमाण पत्र प्रदान किया। फिर विजेता टीम की कप्तान अर्जू सिंह को विजेता ट्रॉफी,प्राइज और प्रमाण पत्र मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशियेसन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रियासत अली, प्रेम मनोहर गुप्ता,श्याम बाबू, डीसीए नए उपाध्यक्ष भीम जी उपाध्याय सी डी ओ जालौन और टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सिरोठिया ,सचिव विकास कुमार और डीसी ए के सभी पदाधिकारियों ने सयुक्त रूप से प्रदान की। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने खेल के प्रोत्साहन पर खिलाड़ियों को अवगत कराया तो बही यूपीसीए के डायरेक्टर रियासत अली, प्रेम मनोहर गुप्ता, श्याम बाबू ने प्रदेश की क्रिकेट के विकास पर प्रकाश डाला, संचालन डीसीए सचिव विकास कुमार ने किया | इस मौके पर टूर्नामेंट के कनवीनर  प्रदीप सिरोठिया, वरिष्ठ सदस्य शरद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, डॉ वीरेंद्र , लल्ला सेंगर, डॉ अविनाश कुमार,संदीप सिंह के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार, केशव शुक्ला और सौरभ पाठक उपस्थित रहे | स्कोरिंग सचिन पाटकर ने की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...