back to top
Friday, September 20, 2024

*माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव निर्विरोध संपन्न ,मोहित दोहरे के सिर पर सजा ताज*

Date:

Share post:

 

 

 

 

 

माधौगढ़-उरई l जनपद जालौन की राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से चर्चा का विषय बना  माधौगढ़ क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव का मोहित दोहरे को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जाने के पटाक्षेप हो गया l

ज्ञात हो कि विकासखंड माधौगढ़  के ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे के निधन के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल शाक्यवार को कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख के रूप में दायित्व सौंपा गया l अपने अल्प कार्यकाल के दौरान प्रभारी ब्लॉक प्रमुख राहुल शाक्यवार प्रभावशाली राजनैतिक जनप्रतिनिधियों के चहेते बन गये l  चिंतामणि दोहरे के निधन से रिक्त हुई हरौली क्षेत्र पंचायत सीट पर संपन्न हुए चुनाव में क्षेत्रीय भाजपाईयों ने मेहनत कर स्व० चिंतामन के पुत्र मोहित दोहरे को प्रत्याशी बनाकर भारी मतों से विजयी बनवाया l माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी बनाए जाने के लिये राहुल शाक्यवार व मोहित दोहरे को लेकर भाजपा दो गुटों में बट गई और आपस में शक्ति प्रदर्शन होने लगा l भाजपा की इस आंतरिक प्रतिद्वंदिता का पटाक्षेप भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने माधौगढ़ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मोहित दोहरे को भाजपा का प्रत्याशी घोषित करके कर दिया , फिर भी संभावना व्यक्त की जा रही थी की कही कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल न कर दे l आज नामांकन की तिथि 20 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी मोहित दोहरे ने पूर्व जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू, जगदीश तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान, डिंपल सिंह ब्लाक प्रमुख नदीगांव ,शीतल कुशवाहा ,जेपी गौतम ,हरेंद्र विक्रम सिंह, माधौगढ़ मंडल के वर्तमान एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी ,भरत भदौरिया मंडल अध्यक्ष बंगरा, रविंद्र सिंह हरौली, युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी

हजारों क्षेत्रवासियों एवं अनेक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ विकास खंड माधौगढ़ कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल  किया l नामांकन का समय व्यतीत हो जाने के बाद कोई अन्य नामांकन पत्र दाखिल न होने पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ l इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं सर्किल के समस्त थाना कोतवाली का पुलिस बल एवं भारी मात्रा में पीएसी बल मौजूद रहा l  उपस्थित हजारों लोगों ने मोहित दोहरे का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मोहित दोहरे द्वारा क्षेत्रीय लोगों का आभार करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्रीय लोगों की जन भावनाओं के अनुरूप जन सेवा करने का प्रयास करूंगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...