लखनऊ | बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद् के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट का 76 वां जन्म दिन गत दिनों एफिल क्लब में धूमधाम से मनाया गया | परिषद् की कार्यकारिणी के इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने फूल माला पहना कर और बुकें भेंट कर उनका अभिनन्दन किया और उनके शतायु होने को कामना की |
इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी में बुन्देलखंडियों की गरिमामयी और गौरव पूर्ण उपस्थिति स्थापित करने के उनके योगदान को मुक्त कंठ से सराहा गया | कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की राजधानी में कार्यरत सारे बुंदेलखंड वासियों को एक पारिवारिकता के सूत्र में पिरोने में जो योगदान दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है | हम सभी को उनके नेत्रित्व पर गर्व है |
बाद में श्री तिवारी ने कहा कि आप सभी ने उनके प्रति जो प्रेम और स्नेह दिखाया है उससे वे अभिभूत हैं | इससे उन्हें प्रदेश की राजधानी में बुंदेलखंड के हित संरक्षण के लिए कार्य करने की प्रेरणा और अपार शक्ति मिली है जिससे परिषद् के उद्देश्यों को फलीभूत करने के लिए और अधिक समर्पित होने का उत्साह उनके अन्दर पैदा हुआ है | अंत में उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आभार जताया |