उरई।
शहर के प्रख्यात टेलीविजन स्क्रीन के कलाकार मान सिंह कारामाती के सोनी टीवी पर आ रहे दो सीरियल धूम मचा रहे हैं।
पुण्य श्लोक अहिल्याबाई शो में वे एक हमलावर का किरदार निभा रहे हैं जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा मसुंदर शो में आॅटो ड्राइवर का उनका किरदार भी दर्शकों पर जबर्दस्त छाप छोड़ रहा है।
बताया गया है कि उनके हाथ में एक बड़ी वेब सीरीज और फिल्म भी है जिनके प्रदर्शन का लोगों को शिद्धत से इंतजार है।
मान सिंह इसके पहले बृह्मास्त्र और मोनिका ओह माय डार्लिंग सहित दर्जनों वेब सीरीज और टीवी शो में काम करके अपने अभियन का लोहा मनवा चुके हैं। जिले के युवाओं को उन पर नाज है। अभिनय के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवाओं के लिये वे रोल माॅडल बने हुये हैं।