*
पंचनद: चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन -3 के पांचवें दिन मरदानपूरा (इटावा) और मधुपूरा (भिंड) टीम और बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मधुपूरा टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मधुपूरा टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 11.3 ओवर में 91 रन बनाकर आल आउट हो गयी. मधुपुरा टीम के खिलाड़ी मोहन ने 2 छक्के 1 चौके की मदद से सर्वाधिक 20 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके। जवाब में उतरी मरदानपुरा टीम 5.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से जीत हासिल की। मरदानपुरा टीम के खिलाड़ी साकेत ने 3 छक्के 1 चौके की मदद से 25 रन बनाने के साथ 2 विकेट लिए। मरदानपुरा टीम के खिलाड़ी साकेत को मैन ऑफ द मैच ट्राफी मीना देवी और अपर्णा मिश्रा ने संयुक्त रुप से प्रदान किया।
एम्पायर की भूमिका प्रदीप भदौरिया और प्रांशु ने निभाई. आंखों देखा विवरण सौरभ परिहार सुनाया. स्कोरबुक पर दर्ज करने का काम गौरव और स्कोरबोर्ड पर लिखने का कार्य दीपक ने किया. चंबल क्रिकेट लीग के पांचवें दिन सुबह से जालौन, इटावा, भिंड सीमा पर स्थित चौरेला ग्राउंड पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ सुबह से जुट गयी थी. इस लीग में औरैया, इटावा, जालौन, भिंड, मुरैना आदि चंबल अंचल के जनपदों से खिलाड़ी चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 में उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं. इसी बहाने चंबल संग्रहालय आज़ादी आंदोलन के लड़ाका पुरखों को याद कर रहा है.