उरई | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में मत प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जनपद में वृहद स्तर पर कार्यक्रम , गतिविधियाँ चलाये जा रहे हैं । इसी क्रम में जनपद में संचालित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिखते हुये शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता करना तथा वोट के महत्व को जानना है ताकि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने बूथ पर जाकर मतदान कर सकें तथा जनपद में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।