उरई।
जिले के प्रभारी प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और केंद्रीय लघु, मध्यम व सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन में सभी जन कल्याणकारी व विकास परियोजनाओं और जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में मंत्री द्वय ने शासन की नीतियों के निर्णयों का शत प्रतिशत अनुपालन की हिदायत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है जिसके अनुरूप अधिकारी निष्ठापूर्वक अपनी भूमिका निभाएं।
समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता की बैठक में अनुपस्थिति पर मंत्री द्वय ने नाराजगी प्रकट की और उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिये शासन को पत्र भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को जारी किये। विद्युत विभाग के अभियंताओं से दोनों मंत्रियों ने तल्ख शब्दों में कहा कि अपने भाषण में बदलाव लायें व दलाली का खेल बंद करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग की समीक्षा के लिये अलग से टीम बनायी जाये ताकि गहन समीक्षा कर विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जो विभाग बी व डी श्रेणी में हैं। वे अपने विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अपने को ऐ श्रेणी में ले जायें।
उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से सुबह 10 से मध्यान्ह 12 बजे तक अनिवार्य रूप से फरियादियों को सुनने और उनकी समस्या का समय रहते निराकरण का प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के बारे में भी शिकायत मिली है वे अपने आवंटित ग्रामों में महीनों नहीं जाते। ऐसे सफाई कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने सभी तहसीलों में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमें लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदलने की हिदायत दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चैहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईराज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
कुकरगांव में की जन चौपाल
प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बाद में डकोर ब्लाॅक के कुकरगांव में जन चैपाल लगाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुये उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आप लोगों के लिये सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। जन कल्याणकारी योजनाओं का उनके मार्गदर्शन में प्रभावी ढंग से लाभ आप लोगों को दिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हमारा देश स्वच्छ रहे इसके लिये निरंतर स्वच्छता पखवाड़ा जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री एक अक्टूबर को श्रमदान करेंगे। आप लोगों से भी अनुरोध है कि अपने घर, मुहल्ला, गांव आदि में स्वच्छता के लिये श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का भी सपना स्वच्छ एवं विकसित भारत बनाने का था जिसकी पूर्ति के लिये हमें हर वर्ष 100 घंटे स्वच्छता के लिये श्रमदान करने की शपथ लेनी होगी।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास की 18 और प्रधानमंत्री शहरी आवास की 12 चाबियां लाभार्थियों को वितरित कीं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित समूहों को एक करोड़ से अधिक का डैमो चेक दिया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व शिशुओं का अन्न प्राशन कराया। इस दौरान मंत्री जी ने आंवला का पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।