उरई । जहाँ एक ओर सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए बाल श्रम पर रोक लागू कर रही है वही नाबालिक बच्चों से काम कराये जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर माँ श्री राधा कृष्ण इंटरप्राइजेज को पार्किंग का ठेका मिला हुआ है। रेलवे पार्किंग में ठेकेदार के द्वारा नाबालिक बच्चों से काम कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर किसी की मोटर साईकिल खड़ी मिल जाए तो ठेकेदार के द्वारा नाबालिग बच्चे से उस मोटर साईकिल में चेन डलबा दी जाती है। सूत्र से मिली जानकारी 200 रूपये रोज के हिसाब से इन नाबालिग बच्चों से काम कराते है।
पार्किंग संचालक आये दिन रेलवे स्टेशन पर मोटर साईकिल में चेन डलवा देते हैं जो कि गैर कानूनी है ।आपत्ति करने पर यात्रियों से लड़ाई झगड़ा भी करने लगते है। चैन खोलने के लिए यात्री से 100 से ₹ 200 वसूलते हैं | नहीं देने पर आरपीएफ-जीआरपी मैं बंद कराने की धमकी देते हैं वही जिला प्रोबशन अधिकारी अमरेंद्र सिंह नें बताया कि जानकारी नहीं है अगर नाबालिग से काम करबाया जा रहा है तो करवाई करेंगे।