back to top
Friday, September 20, 2024

भ्रामक सूचनाएं डिजिटल वार की टूल किट- प्रोफेसर शशिकला

Date:

Share post:

भोपाल , 18 अगस्त |

भ्रामक सूचनाएं वर्तमान युग में शिक्षित समाज विशेषकर युवाओं को गलत दिशा में मोड़ने के साथ ही साथ विरोधियों की नवीनतम वार किट हैं।जिनका फैक्ट चेकिंग करते हुए सही समय पर तथ्यात्मक प्रत्युत्तर दिया जाना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।ये वक्तव्य माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया टेक्नालॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पी शशिकला ने व्यक्त किये।डॉ. शशिकला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला के द्वितीय दिवस विशेष सत्र को सम्बोधित कर रहीं थीं।

ज्ञातव्य है कि अखिल भारतीय स्तर पर उक्त विश्वविद्यालय ने शिक्षाजगत में ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदों को दो दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया था।जिसमें प्रत्येक राज्य से तीन तीन चुनिंदा प्रतिनिधियों को सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया था। उत्तर प्रदेश से इस मीडिया कार्यशाला में उन्नाव से डॉ. दिनेश शंकर त्रिवेदी, उरई से बृजेश श्रीवास्तव, मिर्जापुर से अखिलेश कुमार मिश्रा ‘वत्स’ व अयोध्या मण्डल से शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र सहित कुल चार लोगों ने प्रतिभाग किया।

इससे पूर्व गत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के.जी. सुरेश द्वारा भारतमाता व मा सरस्वती तथा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कुलपति डॉ. सुरेश ने अपने सम्बोधन में आजके परिप्रेक्ष्य में डिजिटल वर्ल्ड से जुड़ने की अनिवार्यता पर विस्तृत प्रकाश डाला।जबकि कार्यशाला के दूसरे वक्ता विलासपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के सदस्य दीपक शर्मा ने फेक नैरेटिव और इफेक्टिव नैरेटिव पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सम्भावित खतरों के प्रति आगाह करने के गुर सिखाए।

कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर,पंजाब,राजस्थान,हरियाणा, दिल्ली,हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,कर्नाटक, तमिलनाडु,महाराष्ट्र,त्रिपुरा,केरला सहित देश के सभी प्रान्तों के शिक्षाविदों ने फेक सूचनाओं के फैक्ट चेकिंग,कंटेंट निर्माण,सूचनाओं की एडिटिंग,कंटेंट निर्माण आदि विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक महेंद्र कपूर व अतिरिक्त महामंत्री डॉ नारायण लाल द्वारा किया गया।जिसमें बदलते परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका और उत्तर सत्यों से निपटने के उपायों का विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...