उरई. गत दिनों मिर्जापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एमएल कन्वेंट जालौन के छात्र अर्सलान हसन को कांस्य पदक कड़े मुकाबले में प्राप्त हुआ। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय , मंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय तक की तैयारी काफी मेहनत से की । उन्होंने इस प्रतियोगिता में लखनऊ रीजन एवं मेरठ रीजन के बच्चों को पराजित करते हुए यह सफलता प्राप्त की । खिलाड़ी ने इसका श्रेय कोच रितेश कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया है।
यह जालौन शहर का गौरव ही है कि इस बार इस विद्यालय से तीन अलग-अलग बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक प्राप्त किया । इन बच्चों ने सिर्फ जालौन शहर ही नहीं बल्कि पूरे झांसी मंडल में अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय पांडे एवं विद्यालय के प्रबंधक गौरव गुप्ता ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं एवं उन्हें गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।