उरई । प्रधानाचार्य/डीन डा० आर०के० मौर्य के निर्देशन में सोमवार कों मेडिकल कालेज में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु फायर सेफ्टी का मॉकड्रिल किया गया, | मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशांत निरंजन के कुशल नेतृत्व में संस्थान में कार्यरत फायरमैन एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा आकस्मिक विभाग के सामने गार्डन में कृत्रिम रूप से आग लगाकर उसे बुझाने का प्रशिक्षण समस्त कर्मचारियों को दिया गया जिससे आग लगने की घटना घटित होने पर उसे तत्काल नियंत्रित किया जा सके। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० आर०के० मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन, नोडल अधिकारी फायर डा० जितेन्द्र मिश्रा, सुपरवाइजर पूर्व सैनिक कल्याण निगम एवं फायरमैन वीरपाल सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।