उरई। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट क्रिकेट चैंपियन लीग के तीसरे दिन के मैच का शुभारंभ सयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच उन्नाव और बाराबंकी के बीच हुआ जिसमें पहले टॉस जीतकर उन्नाव ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । उन्नाव की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | आयुष ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाएं जिसमें छह चौके शामिल थे जबकि आयुष जायसवाल ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे | उधर टीम के गेंदबाज निशांत राय ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें एक मेडन ओवर भी था | मृदुल श्रीवास्तव ने भी 3.5 ओवरों में 29 रन लेकर तीन विकेट लिए | अविनाश वर्मा और ओम ठाकुर को दो-दो विकेट मिले । दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही बाराबंकी टीम 18.1 ओवर में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई| इसमें मृदुल श्रीवास्तव ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था | अमरनाथ यादव ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे | गेंदबाजी कर रही उन्नाव की टीम के गेंदबाज मानविक और आकाश ने चार ओवर में तीन-तीन विकेट लिए | यह मैच उन्नाव ने 42 रन से जीत लिया | प्लेयर ऑफ द मैच मानविक मिश्रा रहे। दूसरा मैच मुरादाबाद और आगरा के बीच खेला गया जिसमें पहले टॉस जीतकर मुरादाबाद ने बैटिंग करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरादाबाद की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए | ओपनिंग करने आए बल्लेबाज सुरजीत कुमार ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाएं जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे | कुशल यादव ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाएं जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था | गेंदबाजी कर रही आगरा टीम के उदय यादव ने चार ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए और गोपाल चहर ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए | बल्लेबाजी करने उतरी आगरा टीम 18.4 ओवर में 151 बनाकर ऑल आउट हो गई | इसमें जतिन चौहान ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाएं जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे | लव गर्ग ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे | गेंदबाजी कर रही मुरादाबाद टीम के कप्तान हर्षित विश्नोई ने चार ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए | कृष्ण यादव और तुषार सैनी ने दो-दो विकेट झटके । यह मैच मुरादाबाद ने आठ रनों से जीत लिया | इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हर्षित विश्नोई रहे। मैच के दौरान डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सिरोठिया सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार , हरेंद्र विक्रम सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ रवि रंजन शर्मा, आर.आई पारस नाथ सिंह , उदयवीर सिंह, कमल सैनी, रिक्की सिंह, सुशील यादव, ओमवीर सिंह, राजकुमार कॉमेंटेटर मौजूद रहे।