back to top
Monday, December 2, 2024

जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 13 हजार से अधिक मतदाता बढे

Date:

Share post:

 

 

उरई (सू०वि०)।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरांत उनका  अंतिम प्रकाशन घोषित किया । उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत जनपद के 03 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी थीं  । प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन मंगलवार को यानी आज  जनपद के समस्त पदाभिहित / मतदेय स्थलों पर किया जा रहा है। इस पूरे अभियान के तहत अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल हमारे सहभागी रहे हैं । मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जनपद स्तर पर बैठक दिनांक 25.10.2023, 04.11.2023, 22.11.2023, 02.12.2023 को आयोजित की गयी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपने बूथ लेबिल एजेन्ट्स नियुक्त किये जाने का अनुरोध भी किया गया। परिवर्धित, अपमार्जित एवं संशोधित किए गए समस्त नामों की सूची सभी स्तरों पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की गयी। उक्त के अतिरिक्त ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यमों से अधिक से अधिक अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा अर्नह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कराये जाने से सम्बन्धित फार्म संबंधित मतदाताओं से भरवाने हेतु कार्यकर्ताओं और लोगों को जागरूक किया गया। मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु आवेदन, शिफटेड मतदाताओं के लिए आवेदन और दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु व्यवस्था दी गयी है तथा इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया गया। इस बात पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया कि किसी वर्तमान मतदाता के एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण की दशा में फार्म-6 के स्थान पर फार्म-8 का उपयोग किया जाये। इस पुनरीक्षण अवधि में फोटो सिमिलर इन्ट्रीज डेमोग्राफिकल सिगिलर इन्ट्रीज तथा नामावली में विद्यमान त्रुटियों को दूर करने सम्बन्धी कार्य का भी सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु जनपद के लिए रोल प्रेक्षक/आयुक्त, झाँसी मण्डल इफ्रेंसी को नियुक्त किया गया था। प्रेक्षक द्वारा भी पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी। जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 से सम्बन्धित कार्यों का निरन्तर भ्रमण करते हुए सतत पर्यवेक्षण एवं समीक्षा की गयी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान समय-समय पर सभी सहायक / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ गूगल भीट के माध्यम से बैठके आयोजित कर समीक्षा की गयी। पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त अधिकारियों द्वारा पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हेतु भ्रमण भी किया गया। जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो को आलेख्य मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध करायी गयी तथा अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतियां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं । इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के अन्तर्गत आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 04.11.2023, 05.11.2023, 25.11.2023,26.11.2023,02.12.2023 तथा 03.12.2023 को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित थी, जिसका सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप ) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्रत्येक शैक्षणिक संस्था में  युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु डेडीकेटड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के निर्देशन में अभियान चलाया गया। पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं द्वारा अपना नाम चेक करने और मतदाता सूची में अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि करने के लिए “मैं हूँ ना” अभियान चलाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट, वोटर पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप. क्यूआर कोड का व्यापक प्रचार-प्रसार डिजीटल / सोशल मीडिया के माध्यम से कराया गया। स्कूल / कॉलेजों तथा आश्रम स्कूल / आवासीय मॉडल स्कूल के छात्र/छात्राओं के मध्य माता / पिता से मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने एवं अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किए जाने के उद्देश्य से सभी शैक्षिक विभागों के माध्यम से संकल्प वितरित किए गए। अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग बेघर पी०वी०टी०जी० (Particularly Vulnerable Tribal Groups) सेक्स वर्कस तथा महिलाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु इस अभियान को समावेशी अभियान के रूप में चलाया गया। जनपद जालौन में मतदाता जागरूकता हेतु एक लाख से अधिक दीपक जलाकर मतदीप कार्यकम, मैराथन रेस, मानव श्रंखला तथा स्कूल / कालेजो में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें भी आयोजित की गयी। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्तमान समय में जनपद में कुल 1474 मतदेय स्थल है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 219-माधौगढ़ में 530, 220-कालपी में 467 तथा 221-उरई (अ०जा०) में 477 मतदेय स्थल हैं । आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1281094 थी, जो दिनांक 23.01. 2024 को अंतिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या 12,94,167 हो गयी है अर्थात कुल 37349 मतदाता सम्मिलित हुए और कुल 24276 मतदाता विलोपित हुए। इस प्रकार मतदाता सूची में शुद्ध कुल वृद्धि 13073 हुई। इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 37349 नए मतदाताओं के नाम जोडे गये है। इसमें 17981 पुरुष, 19365 महिला एवं 03 तृतीय लिंग के मतदाता है। मतदाता सूची में आलेख्य प्रकाशन के समय जेण्डर रेशियो 855 था जो कि अंतिम प्रकाशित नामावली में 859 हो गया अर्थात जेण्डर रेशियो में 04 अंकों की वृद्धि हुयी है। मतदाता सूची में लेख्य के प्रकाशन के समय ई०पी०रेशियो 65.56 प्रतिशत था जो अंतिम प्रकाशन के समय बढकर 65.65 प्रतिशत् हो गया है। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर जनसामान्य के लिए एक सप्ताह तक प्रदर्शित की जायेगी। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी की बेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। टोल फ्री नम्बर 1950 तथा वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी मतदात्त अपने नाम की जानकारी कर सकते है। मतदाता अपने मतदेय स्थल के बी०एल०ओ० से सम्पर्क कर भी अपने सूची में नाम की जानकारी कर सकते है। यह प्रयास किया गया है कि किसी भी अर्ह मतदाता का नाम छूटने न पाये किन्तु यदि किसी कारणवश मतदाता का नाम वर्तमान प्रकाशित मतदाता सूची में नही है तो वह अपना नाम ऑनलाइन / ऑफलाइन यथा बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा https://voterportal.eci.gov.in अथवा https://voters.eci.gov.in पर जाकर भी नाम शामिल करा सकते है। मतदाताओं से मीडिया के माध्यम से अपील है कि अपना नाम आज प्रकाशित मतदाता सूची में जांच लें तथा तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करें। हम सभी राजनैतिक दलों एवं उनके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट्स का धन्यवाद देते है, जिनके अथक सहयोग से निर्वाचक नामावली को इस रूप में आज प्रकाशित किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त 1474 बूथ लेवल अधिकारियों, सभी पदाभिहित अधिकारियों, सुपरवाइजरों, सहायक एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित पूरी टीम को धन्यवाद देते है, जिनके अथक परिश्रम से शुद्ध एवं समावेशी मतदाता सूची प्रकाशित की गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...