जालौन-उरई । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जारी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा | पकड़े गए आरोपियों के पास फड से 94 00 तथा जामा तलाशी में 2990 रुपए बरामद किए गए। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि नया भवानीराम स्थित सार्वजनिक स्थान पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है | मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई ओंकार सिंह ने जुआ खेल रहे रमेश कुमार नया भवानी राम , सनी रजक नारो भास्कर , रविंद्र कुमार चुर्खीबाल , शिवजी नया खंडेराव , अरुण विश्वकर्मा चुर्खीबाल , श्याम बाबू नया भवानी राम , अमित कुमार नया भवानी राम को जुआ खेलते पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2990 रुपये तथा फड से 94 सौ रुपया बरामद किये गए ।पकड़े गये सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।