उरई. एल्ड्रिंच पब्लिक स्कूल के बच्चों की तेरी मिट्टी में मिल जावा, मां तुझे सलाम जैसे गीतों पर आकर्षक एकल और सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया.
अवसर था जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक दिवस के आयोजन का.
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर ज्ञान, विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती की भक्तिमय वंदना गायी.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने कहा कि भारत के हर कोने में अलग -अलग त्यौहार, रीति रिवाज़,भाषा, वेशभूषा हैँ लेकिन इस विविधता के वाबजूद सांस्कृतिक रुप से भारत हमेशा से एक सूत्र में बंधा रहा है. सांस्कृतिक एकता दिवस पर इसकी झांकी दिखाने का प्रयास होना चाहिए. इस पर एल्ड्रिंच के प्रबंधक इं अजय इटौंरिया ने तत्काल आगे से बच्चों को हर राज्य की अलग वेशभूषा में विशिष्ट प्रस्तुतियां देने के लिए प्रशिक्षित करने की घोषणा की.
अतिथियों में शशि सोमेन्द्र,पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगाइच, अलीम सर, चौधरी जय करन सिंह,नासिरउद्दीन एडवोकेट और विटोली देवी उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन एकीकरण समिति के वरिष्ठ सदस्य और सभासद लक्ष्मण बबानी ने किया.