back to top
Friday, September 20, 2024

नगर पंचायत की कान्हा गौशाला पर लापरवाही,ईओ सहित ठेकेदार को डीएम की चेतावनी

Date:

Share post:

कान्हा गौशाला की लापरवाही पर बिफरे डीएम
ईओ को नोटिस,जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि और ठेकेदार पर कार्यवाही की चेतावनी
मुंहजबानी ज्यादतर गाटा संख्या बताने पर लेखपाल को मिला वेरी गुड़
माधौगढ़- नगर पंचायत द्वारा बन रही मींगनी में कान्हा गौशाला की लापरवाही पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त हो गए। 1 साल से ज्यादा होने के बावजूद भी गौशाला के निर्माण न होने पर डीएम ने ईओ,जेई और ठेकेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने का फरमान जारी कर दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय  माधौगढ़ थाना समाधान दिवस में गौशालाओं की समीक्षा कर रहे थे,तभी नगर पंचायत गौशाला की शून्य स्थिति को देखकर ईओ अमित नायक को स्पष्टीकरण नोटिस,जेई को प्रतिकूल प्रविष्ट दी गयी। वहीं ठेकेदारों को एक माह के अंदर निर्माण ठीक न होने पर ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी भी दी गयी। बीडीओ को प्रति माह निरीक्षण के आदेश दिया। समाधान दिवस में दो फरियादियों की समस्या का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। वहीं लेखपालों से  डिवाइस पर आय-जाति प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट देखी। लेखपाल मंसूर खान से नक्शा दिखाकर कई गाटा संख्या की जानकारी मांगी तो लेखपाल द्वारा ज़्यादातर गाटा संख्या के बारे में बता दिया। जिस पर डीएम ने वेरी गुड़ कहकर लेखपाल की तारीफ की। डीएम ने तहसीलदार अमित शेखर और बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा को मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए पंचनद की व्यवस्था को देखने का आदेश भी दिया।
इस दौरान डीएम ने निराश्रित महिला श्रीदेवी और उसके बेटे को  व्यवस्थित करने को कहा।
समाधान दिवस के दौरान एसपी ईरज राजा,तहसीलदार अमित शेखर,बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा,इंस्पेक्टर अखिलेश द्विवेदी,एसएसआई एनएल सिंह,लेखपाल मंसूर खान,मनीष आर्य,कल्पना आदि रहे।
इनसेट
जिलाधिकारी की पहल पर मिलजुमला नम्बरों के लिए गांव में ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत सहमति से वादों का निपटारा किया जाएगा। जिसके लिए गांव में राजस्व समिति का गठन किया गया है। प्रदेश में यह पहला ट्रायल  जालौन जिलाधिकारी की पहल पर हुआ है,जसके लिए डीएम ने पूरे जिले में 25 गांवों का चयन किया है। अगर इसको सफलता मिल गयी तो लोगों का धन, समय और आपसी विवाद बचने लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...