उरई।
निवर्तमान जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा मातृत्व अवकाश लेने के बाद नियुक्त किये गये जिले के नये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार की शाम कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इसके पूर्व कलेक्ट्रेट में कोषागार कार्यालय पर पहुंचने के बाद उन्हें पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूरी की। तदुपरांत जनपद के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की जिसमें सभी का परिचय लिया और उनके सेवा संबंधी अनुभव की कैफियत जानी।
इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों का भलीभांति निर्वहन करें। आम जनता की संतुष्टि उनके मूल्यांकन की सबसे बड़ी कसौटी होती है। इस पर अधिकारी को अपने को खरा सिद्ध करना होगा। इसके लिये किसी भी कार्य में अनावश्यक विलंब न करें और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने की जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।