उरई.जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा विभाग, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, पंचायती राज, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, आबकारी विभाग, उपभोक्ता संरक्षण एवं वाट माप, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, राज्य कर विभाग की प्रगति खराब होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा साथ ही निर्देशित किया कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं रुचि के साथ कार्य योजना बनाकर विकास कार्यों में प्रगति में लाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लायें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित समय के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान में प्रगति लायें, साथ ही सहभागिता योजना में सुपुर्दगी को बढ़ाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में प्रगति कम होने पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत योजना का लाभ पहुंचाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समस्त ग्राम पंचायत की साफ सफाई प्रत्येक घर में शौचालय आदि सुनिश्चित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना अधिकारी शिवकांत द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अपर कृषि निदेशक एसके उत्तम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।