उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित कर स्वीप जागरूकता के कार्यक्रमों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों वजिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग टीम गांव, मुहल्ला व शहर आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य आदि के माध्यम से लोगों में शत प्रतिशत मतदान का उत्साह पैदा करें । उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ लेवल पर बनाए गए जागरूकता ग्रुपों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नव विवाहित बहू को पंजीकृत किया जाए साथ ही इस जनपद से अन्य जनपद में विवाह होकर गई बेटियों का नाम काटने का कार्य बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि वृद्ध, युवा व महिला मतदाता को मतदान हेतु जागरूक करें जिससे जनपद में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, परियोजना निदेशक डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त अधिशासी अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।