उरई | गुरुवार को समय करीब 3 बजे दोपहर के आस पास बंगरा भिंड हाइवे पर महोई पेट्रोल पम्प के पास स्कार्पियो mp 07 CF 9443 द्वारा रामेश्वर पाल उम्र करीब 80 वर्ष पुत्र स्वo गंगादीन पाल निवासी ग्राम महोई थाना माधौगढ़ को टक्कर मार दी थी जिससे रामेश्वर पाल को चोट आ गई थी | परिवारी जन उपचार हेतु उन्हें सीएचसी माधौगढ़ लाए थे जिन्हे उरई रेफर किया गया था | रास्ते में जालौन के पास मृत्यु हो गई है। स्कार्पियो को पुलिस ने कब्जे में लिया है | शव के पंचायत नामा की कार्यवाही पूरी कराकर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है । परिजन द्वारा अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है | मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।