back to top
Saturday, October 5, 2024

सपा प्रमुख के जन्मदिन पर पीडीए पेड़ पौधारोपण के साथ पर्यावरण आंदोलन की शुरुआत

Date:

Share post:

 

 

उरई | समाजवादियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर पीडीए पेड़ पौधारोपण कर प्रदेश व्यापी पर्यावरण सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की।  समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को  पार्टी कार्यालय इकलास पुरा रोड पर  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 51वे जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर तथा कार्यालय के बाहर जामुन का पेड़ लगाकर पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने जन्मदिन के  मौके पर कार्यालय के बाहर पीडीए पेड़ पौधारोपण के अंतर्गत जामुन का पेड़ लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पावन जन्मदिन पर आज 1 जुलाई 2024 से शुरू कर 7 जुलाई 2024 तक एक सप्ताह का अभियान चलाकर जिले के हर गांव में पीडीए पेड़ लगाएंगे। पीडीए पेड़ के रूप में हम बरगद ,पीपल और नीम का पौधारोपण करेंगे जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता- समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे । उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश को आगे बढाते हुए कहा कि वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह की प्रदूषण को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। उन्होंने कहा कि जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं, पत्तियां फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। वो शाखाएं  अप्राकृतिक होती हैं जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है इसलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच के अनुसार पीडीए पेड़ पौधा रोपण के इस पर्यावरण सामाजिक आंदोलन को हम जिले के गांव से शुरू करके आगामी चरणों में 7 जुलाई 2024 तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास करेंगे। पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम मनाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राठ रोड स्थित वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अच्छे स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया लाखन सिंह कुशवाहा , आमीन खां,वीरेंद्र सिंह यादव, गुड्डू महेवा,, महेश सर द्विवेदी, महेश चंद्र विश्वकर्मा,जीवन प्रताप वाल्मीकि, हरिश्चंद्र यादव,दीपू त्रिपाठी, कमलेश यादव,भानू प्रताप राजपूत,,वेद प्रकाश यादव, कुसुम सक्सेना अनुराधा कठैरिया, संतोषी प्रजापति,गुडडी पटेल,रेखा परिहार,,महेश शिरोमणि,मैया दीन पांचाल, कमलेश राठौर, प्रमोद वर्मा एडवोकेट माजिद सर, नेतराम निरंजन,,हाजी जमील मंसूरी,बब्बू पाल,अमित सागर, इंतखाब आलम, जाकिर सिद्दीकी,बबलू अहिरवार,रशीद बाबा,शबीउददीन, राघवेंद्र गुर्जर एडवोकेट,,शिवराम राजपूत,रीनू यादव, कृष्ण गोपाल यादव,दिनेश जैसारी,कढ़ोरे बफाती,गोपाल गहोई विजय अहिरवार,रमाकांत पटेल,अनुज यादव जब्बार शाह, सुनील पाल,ताजुद्दीन , सीताराम याज्ञिक,जीनू कोरी, राकेश विश्वकर्मा,प्रमोद ओंता,हंसराज यादव,राकेश सिपौल्या, त्रिवेणी प्रजापति,रश्मी पाल,मीरा राठौर,गुडडन यादव,चुन्नी यादव,विनीता वर्मा,विमलेश यादव, रविन्द्र यादव,हिमांशु खरकया,क्षत्रपाल जमरैही,सुनील यादव,अंबरीष श्रीवास्तव शैलेंद्र श्रीवास, सादाब सभासद,जुवैर आलम,रवि करण,शशि वर्मा,भूरे यादव,दीपक पिंडारी  सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Open the Door to Success with Door Ka Tandoor – The Veg Franchise That Works

Door Ka Tandoor is a lighthouse of quality, history, and health in today's fast-paced world, where convenience often...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...