उरई । भगवान बुढ़वा मंगल पर क्षेत्रीय मंदिरों में भव्य हनुमान जी के उत्सव पर्व सजावट कर भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही भक्तगणों द्वारा कीर्तन भजन व जयकारे में लीन रहे| उक्त पर्व पूरे दिन भगवान के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में भगवान का चोला चढाकर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। भाद्र मास के अंतिम मंगलवार पर बुढ़वा मंगल पर्व को क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में उत्सव मनाया गया। ग्राम अजनारी में हनुमान मंदिर पर राकेश कुशवाहा के नेतृत्व में सुबह से पूजा अर्चना कर श्री हनुमान की आराधना की गई | साथ ही मंत्रोवाच के साथ विशाल हवन यज्ञ के बाद कन्याभोज करवाया गया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन जारी रहा। मंदिरों में भगवान की लीला भजन कीर्तन व जयकारों से क्षेत्रीय धार्मिक स्थलों भक्तिरस की गूंज सुनाई देती रही। भंडारा पूड़ी सब्जी का भी किया गया। भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम चन्द्र श्री हनुमान के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया गया वही रात्रि में कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। इस दौरान रामदास कुशवाहा,समाजसेवी राकेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान अजनारी साधना कुशवाहा,हरदास कुशवाहा,भगवान दास कुशवाहा,अखिलेश कुशवाहा,कमलेश कुमार,मुकेश कुशवाहा,गौरव, निखिल, ईशु,अंशुल, सहित समस्त भक्त मौजूद रहे।