सिरसाकलार -उरई. शासन ने किसानों और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल जमा करने पर आकर्षक रियायतें घोषित की हैँ.इस घोषणा को लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए विभाग सक्रिय है. सिरसाकलार फीडर के अवर अभियंता अजीम सिद्दीकी ने इस क्रम में बताया कि गांव गांव जा कर वे उपभोक्ताओं को रियायत योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैँ.यह योजना 30 दिसम्बर तक के लिए है.
उन्होंने रियायतों के बारे में बताया कि बताया कि किसान और उपभोक्ता अगर बिल को पूरा चुकता करने का वचन देते हैँ तो उनके सरचार्ज को पूरा माफ़ कर दिया जाएगा और बकाया को 12किश्तों में जमा कराने की सहूलियत दी जायेगी.
इसी तरह निजी नलकूप नलकूप वाले किसान अगर मार्च 2023 तक का बिल भरने को तैयार हो जाएं तो 1अप्रैल 2023 से अभी तक का उनका बिल माफ़ हो जाएगा.
जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज है और आर सी कट गयी है वे अगर इस योजना से जुड़ते हैँ तो उन्हें बिल में 65 प्रतिशत की छूट के साथ उनकी आर सी निरस्त कर दी जायेगी.