उरई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा के निर्देश पर मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर नगर के मुख्य मार्गो भगत सिंह चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, जिला परिषद पर वाहन चेकिंग की गयी। वही भगत सिंह चौराहा पर एच सी सत्यम सिंह नें बाइक व चार पहिया वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट,सीट बेल्ट वाहन चलाने एवं वाहनों पर जाति सूचक शब्द आदि लिखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी । लगभग 30 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया है। शहर के अधिकतर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं जबकि यह उन्ही के जीवन के लिए दुर्घटना की स्थिति में खतरनाक साबित होता है | दरअसल वाहन चालाक हेलमेट पहनने को असुविधा जनक या फिर अपनी तौहीन समझते हैं। सवाल पूछने पर उनका जवाब होता है, चालान का डर न हो तो इसे कभी न पहनें। एक बाइक पर तीन या इससे अधिक सवारियों को लेकर चलना आम है। नगर और आसपास के क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं पर गौर करें तो अधिकतर मामलों में बाइक सवार की लापरवाह भरी ड्राइविंग ही सामने आई है। ट्रैफिक पुलिस ने समझाया अपनी जान की कीमत पर लापरवाही तो न करें। सिर्फ चालान के खौफ से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें।