उरई। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने शुक्रवार को थानों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया। इसमें उन्होंने उरई कोतवाल जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है और उनके स्थान पर माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल को उरई की कमान सौंप दी है।
माधौगढ़ में चुर्खी से अखिलेश दुबे को नया प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। अखिलेश दुबे इसके पहले कुठौंद के प्रभारी निरीक्षक भी रह चुके हैं। उनकी छवि साफ सुथरी मानी जाती है इसलिये उन्हें एक बार फिर प्राइज पोस्टिंग मिल गयी है। चुर्खी में कैलिया के थाना प्रभारी संजय कुमार यति को भेजा गया है। गोहन की थानाध्यक्ष रानी गुप्ता को हटाकर परिवार परामर्श केंद्र में तैनात कर दिया गया है। एसपी ने एक बार फिर दिव्य प्रकाश तिवारी पर भरोसा जताकर उन्हें गोहन थानाध्यक्ष बना दिया है। नीलम सिंह कैलिया की थानाध्यक्ष बनायी गयीं हैं।