उरई.शासन के निर्देशानुसार ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत करसान रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैण्ड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पर प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारी व अन्य परिवहन वाहनों के यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित रहे। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय यात्रीकर अधिकारी ने अभिवादन किया व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयें । कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। तदोपरान्त बस स्टैण्ड पर उपस्थित समस्त वाहनों को जिनमें रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे थे उन वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा निशुःल्क रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया। हुण्डई के शोरुम में डीलर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सौरभ कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषय पर प्रकाश डाला गया तथा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयंे। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल चौराहा के निकट जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मार्ग पर बिना सीट बेल्ट व बिना हेल्मेट के वाहन संचालन कर रहे चालकों से उनके परिवार व परिवहन विभाग की ओर से सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु फूल माला पहनाकर अनुरोध किया गया।