back to top
Sunday, September 8, 2024

घर – घर जाकर स्नेह और आशीर्वाद मांग रहे पारसमणि , लोगों का मिल रहा है समर्थन

Date:

Share post:

*
कोंच — जालौन। सामाजिक कार्यों में सक्रियता से अपनी एक अलग पहचान बना चुके युवा पारसमणि अग्रवाल घर घर जाकर स्वजातीय लोगों से स्नेह और आशीर्वाद मांग रहे है। लोगों द्वारा भी उन्हें अपार समर्थन दिया जा रहा है।
गौरतलब हो कि श्री बीसा अग्रवाल समिति (रजि.) कोंच के चुनाव में पारसमणि अग्रवाल उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी प्रत्याशिता दर्ज कराए हुए है। इसी सिलसिले में वह स्वजातीय लोगो के घर घर जाकर स्नेह और आशीष मांगते हुए 29 अक्टूबर 2023 रविवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक अग्रवाल भवन कोंच में होने वाले मतदान में उपाध्यक्ष पद के लिए उन्हें चुनने की अपील कर रहे है।
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पारसमणि अग्रवाल का कहना है कि मैं सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय हूँ और आगे भी रहूंगा। मैं चुनाव के बहाने लोगों से वोट मांगने नहीं बल्कि उनका स्नेह आशीष और लाड़ दुलार माँगने घर घर जा रहा हूँ जिससे पारस को पारस बनाने के लिए जारी सामजिक सांस्कृतिक सक्रियता को एक नया आयाम मिल सके और मैं सभी की उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतर सकूँ।
फिलहाल कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन के कर्ताधर्ता एवं अग्रवाल समाज की गतिविधियों में सक्रिय पारस को उपाध्यक्ष बनाने का मन अग्रवाल समाज के लोगों का दिख रहा है। जब इस संबध में कुछ लोगो से बात की गई तो लोगों का कहना है कि पारस जैसे युवाओं को हम सभी को प्रोत्साहित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...