रामपुरा-उरई | थाना रामपुरा परिसर में शनिवार को आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों से होली, रमजान त्योहार को आपसी भाईचारा व शांति पूर्वक मनाए जानें की अपील करते हुए कहा गया कि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। क्षेत्र के लोगों से कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। त्योहारों पर किसी तरह का हुडदंग न मचाए, क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना होने पर तुरंत डायल 112 पुलिस एवं थाना पुलिस को सूचना अवश्य दें। साइबर पुलिस लगातार सोशल साइटों पर निगरानी बनाए हुए है । किसी तरह की भी भड़काऊ पोस्ट करने से बचें एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले की भी सूचना पुलिस को दें। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने पर पुलिस के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बैठक में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, ऊमरी चौकी इंचार्ज रामचंद्र, जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विनोद सिंह सहित थाने का स्टाफ व क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।