back to top
Sunday, September 8, 2024

पूर्व सैनिकों के लिए लगाया पेंशन शिविर

Date:

Share post:

उरई। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार का रामपुरा और जगम्मनुपर में पेंशन सेवा व जीवन प्रमाणन कैम्प का आयोजन किया जिसमें माधौगढ़, जायघा, डिकोली, मई, मुहब्बतपुरा, नरौल, पचोखरा, बिलौहा, पतराही और कंजौसा आदि गांवों के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। कैम्प में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। साथ ही सभी का जीवन प्रमाणन भरा गया।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदयपाल सिंह ने सैनिकों को ईसीएचएस के संबंध में जानकारी दी और कहा कि सभी पूर्व सैनिकों को इसका कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकि उन्हें बीमारी होने पर निशुल्क उपचार मिल सके। माधौगढ़ तहसील के अध्यक्ष नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर ने केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, नायब सूबेदारगण राधेश्याम दोहरे, देवेन्द्र सिंह यादव, कमल सिंह राजावत, हवलदारगण संतोष सिंह, सुखराम सिंह, हिमाचल सिंह, मुन्नीलाल नायक, सूबेदार मेजर रामशंकर, नायब सूबेदार सनमान सिंह, कैप्टन संतोष कुमार, ताहिर सिंह तोमर, सिपाही हीरालाल, हवलदार हीरा सिंह नायक, कमलेश बाबू, रवीन्द्र सिंह कुशवाहा, शिवनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...