उरई। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार का रामपुरा और जगम्मनुपर में पेंशन सेवा व जीवन प्रमाणन कैम्प का आयोजन किया जिसमें माधौगढ़, जायघा, डिकोली, मई, मुहब्बतपुरा, नरौल, पचोखरा, बिलौहा, पतराही और कंजौसा आदि गांवों के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। कैम्प में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। साथ ही सभी का जीवन प्रमाणन भरा गया।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदयपाल सिंह ने सैनिकों को ईसीएचएस के संबंध में जानकारी दी और कहा कि सभी पूर्व सैनिकों को इसका कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकि उन्हें बीमारी होने पर निशुल्क उपचार मिल सके। माधौगढ़ तहसील के अध्यक्ष नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर ने केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, नायब सूबेदारगण राधेश्याम दोहरे, देवेन्द्र सिंह यादव, कमल सिंह राजावत, हवलदारगण संतोष सिंह, सुखराम सिंह, हिमाचल सिंह, मुन्नीलाल नायक, सूबेदार मेजर रामशंकर, नायब सूबेदार सनमान सिंह, कैप्टन संतोष कुमार, ताहिर सिंह तोमर, सिपाही हीरालाल, हवलदार हीरा सिंह नायक, कमलेश बाबू, रवीन्द्र सिंह कुशवाहा, शिवनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।